उत्तरप्रदेश : गैस सिलेंडर फटने से हुआ हादसा, 10 साल के बच्चे की चली गई जान

By: Ankur Mon, 27 Sept 2021 5:40:30

उत्तरप्रदेश : गैस सिलेंडर फटने से हुआ हादसा, 10 साल के बच्चे की चली गई जान

उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के मनहना बाजार में तब हडकंप मच गया जब अचानक एक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और वह फट गया जिससे एक 10 साल के बच्चे की जान चली गई। जिसकी जानकारी लोगों को आग बुझ जाने के बाद हुई। जबकि वहीं मौजूद रंजीत को किसी तरह स्थानीय लोग रस्सी के सहारे निकाल पाने में सफल रहे। एसओ संतोष कुमार सरोज ने बताया की घटना की जानकारी है कारणों की जांच की जा रही है। पिता की सूचना पर मृतक लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू सिंह ने बताया कि मनहना बाजार में देवी प्रसाद गुप्ता की दुकान में रात्रि को करीब 10 बजे दूसरी मंजिल में किराना के लिए मंगाए गए सामान भारी मात्रा में रखे हुए थे। जहां पर सिलेंडर पर खाना बनाने का कार्य भी किया जाता था। संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग फैल गई। जिसके बाद सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस दौरान दूसरी मंजिल पर मौजूद व्यवसाई के लड़के सुजीत को किसी तरीके से स्थानीय लोगों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाला जबकि बगल के घर का ही एक लड़का चंदन पुत्र राम अवतार वहां आग में फंस गया जिससे उसकी गोदाम के अंदर ही जलकर मौत हो गई।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : खून से लथपथ सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, लाठियों से पीटकर की गई हत्या

# उत्तरप्रदेश : बाइक सवार चचेरे भाइयों को डंपर ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरे का कटा हाथ

# उत्तरप्रदेश : बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटा BOI के वीसी संचालक से चार लाख रुपये से भरा बैग

# झल्लाईं शिल्पा बोलीं, मैं राज कुंद्रा हूं? शाहिद से फैन ने पूछा बीबी या बच्चे में से किसे संभालना ज्यादा मुश्किल, तो...

# पाकिस्तान में बम से उड़ा दी गई मोहम्मद अली जिन्ना की मूर्ति, पर्यटकों के रूप में आए थे बलूच विद्रोही

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com